जिले में पहली बार एक साथ 47 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें जिला मुख्यालय शाजापुर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी मरीज शामिल हैं। जिले में नए मरीजों को मिलाकर अब तक 653 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 188 मरीज सक्रिय हैं। जिनका शाजापुर जिले के अस्पताल, कोविड-19 केयर सेंटर और होम आइसोलेशन के साथ ही कुछ मरीजों का दूसरे जिलों में उपचार चल रहा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है।अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से राहत एवं बचाव के उपायों पर गंभीरता से ध्यान दें। जिससे संक्रमण से बच सकें, उल्लेखनीय है कि जिले में सितंबर माह में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि सितंबर माह में 12 दिन में ही अब तक करीब 200 मरीज सामने आ चुके हैं।
MP Coronavirus Update : मध्य प्रदेश (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। आज शाजापुर जिले शनिवार को कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है।
कुक्षी तहसील में शुक्रवार को 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कुक्षी नगर में 11, डही में 6 और कुक्षी ग्रामीण क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।धार जिले के निरसरपुर ब्लॉक के ग्राम टाना में एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
झाबुआ जिले के रानापुर में शनिवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सरदार मार्ग, जवाहर मार्ग और लक्ष्मी बाई मार्ग क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।