शुरुआती जांच के मुताबिक़ कथित आत्महत्या का ये मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले के कोविड सेंटर के भीतर हुआ है। जहां एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के कथित तौर पर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है।
पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले मृतक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था।
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया, “मंगलवार रात शहर के महोबा रोड स्थित कोविड केयर सेंटर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर छत के पंखे से खुद को फांसी लगा ली।”
परिवारवालों का कहना है कि मरने से पहले उसने घर फोन किया था, और बताया था कि गले में इन्फेक्शन के कारण वो कुछ खा नहीं पा रहा है।
मृतक के परिवारवालों के अनुसार वो इस परेशानी से काफी घबराया हुआ था, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया।