सिंगरौली जिले में कोरोना के तजा 34 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे मिलकर अब जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 182 पहुंच गई है।

सिंगरौली (Singrauli): सिंगरौली जिले में कोरोना कहर के चलते जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें कंटेनमेंट एरिया बनाने जुटी रहीं। तजा रिपोर्ट के अनुसार 33 नवीन केस की पुष्टि रीवा मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में पाई गई । रिपोर्ट मे जिला जेल पचौर में सबसे ज्यादा करीब 16 पॉजिटिव केस बताए जा रहे हैं। जेल के 16 पॉजिटिव में 15 बंदी और 1 प्रहरी पद पर कार्यरत वहां का स्टाफ भी बताया जा रहा है।
एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने पर स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। टीमें सक्रिय हो गई और कन्टेनमेंट जोन चिन्हित करते ही 108- एम्बुलेंसों को उन्हें नजदीकी कोविड केयर सेंटर/ आइसोलेशन में शिफ्ट कराने की प्रक्रिया आधी रात तक चती रही।
कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को दिनभर रीवा से एक भी सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई थी। जिससे हर किसी को डर था कि रीवा में पेंडिंग हो रही रिपोर्ट वापसी पर सभी को हक्का- बक्का न कर दे।