प्रदेशभर में 734 नए मरीजों की पहचान हुई है, दूसरी ओर 719 मरीजों ठीक भी हुए हैं।

भोपाल: मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है, यानि कि प्रदेश में जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमण फ़ैल रहा है उसी तेजी के साथ मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं।
प्रदेश भर में आज 16 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अब तक कुल 962 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज इंदौर में सबसे ज्यादा 145 तो राजधानी भोपाल में 131 नए मरीज मिले।
अभी तक 27621 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके अनुसार रिकवरी रेट 70 से बढ़कर 73.6 हो गई है। प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने की जानकारी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मीडिया को प्रदान की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में नए मरीज मिलने और स्वस्थ होने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37298 हो गई है। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8715 है।