शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस देने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाए।’- कोरोना महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस देने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाए’ साथ ही साथ कोरोना संकट के कारण प्राइवेट स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस न लेने की बात कही।
कोरोना महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को शिक्षा विभाग को सख्त आदेश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संकट के कारण प्राइवेट स्कूल के छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस नहीं लेने का निर्देश दिया है।
पहले स्कूल को 30 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मध्यप्रदेश में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल अब 31 अगस्त 2020 तक रहेंगे।
मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल।