भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | शुक्रवार को प्रदेश में एक अजब दृश्य देखने को मिला जब मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगे दंडवत नजर आए। दरअसल व्यापम घोटाले और बेरोजगारी के विरोध में प्रदेश के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रोजगार देने की अपील की गई। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं ने एक दिवसीय धरना भी दिया।दरअसल मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में युवाओं ने बेरोजगारी के विरोध और व्यापम घोटाले को लेकर रैली निकाली थी। इस दौरान प्रदेश के बेरोजगार युवा सरकार से रोजगार की मांग करते नजर आए। युवाओं की मांग है कि उन्हें रोजगार दिया जाए। वैकेंसी की आस में उनकी आयु सीमा समाप्त हो रही है।रैली में कुछ बेरोजगार युवा दंडवत प्रणाम कर मुख्यमंत्री से रोजगार की अपील करते हुए नजर आए। युवाओं की मांग है कि प्रदेश में सारी संस्थाओं को खत्म कर आयोग का गठन किया जाए और आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक है रोजगार के लिए भर्तियां निकाली जाए और उन्हीं गाइडलाइन का पालन करते हुए युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाए।