10 मई को हुई पहली माैत के बाद से 120 दिन में साै लोग दम तोड़ चुके हैं। रविवार को 197 नए मरीज मिले हैं। इनमें 8 डॉक्टर भी शामिल हैं।
ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले में काेराेना के संक्रमण का पहला मामला 24 मार्च काे सामने आया था यानी, 166 दिन में 7121 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं। शहर में रविवार को काेराेना संक्रमण से हुई चार लाेगाें की माैत के साथ जिले में माैताें का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया। वहीं, संक्रमिताें की संख्या 7000 काे पार कर 7121 हाे गई।
रेडियो डायग्नोसिस विभाग के एक एसआर, रशिया से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं छात्रा भी पाॅजिटिव है। उनके ससुर जाे खुद डाॅक्टर हैं, पहले ही पाॅजिटिव आ चुके हैं। शिंदे की छावनी क्षेत्र में निजी अस्पताल की डाॅक्टर और उनकी बुजुर्ग मां भी संक्रमित मिली हैं। सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में कार्यरत मेडिसिन विभाग का एक पीजी छात्र, सर्जरी विभाग के दो व एक अन्या पीजी छात्र संक्रमित मिले हैं।
सिविल सर्जन कार्यालय की हेड कैशियर उषा चकोटिया (5)और रामशंकर कुलश्रेष्ठ (72)ने दिल्ली में इलाज के दौरान दम तोड़ा। काेराेना संक्रमण से रविवार काे मरने वालाें में पूजा सेंगर (30), राधे श्याम शर्मा (69) की ग्वालियर में मौत हुई।
सितंबर के छह दिन में ही 22 लोगों की जान जा चुकी है। 166 दिन (24 मार्च से 6 सितंबर) के कोरोना काल में 100 लोगों ने जान गंवाई। अगस्त में सबसे ज्यादा 58 लोगों की संक्रमण से मौत हुई। 27 अगस्त सबसे घातक रहा। इस दिन 6 लोगों ने दम तोड़ा था।