आज इस आंदोलन की कड़ी में लोहा व्यापारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने दिल्ली रवाना होंगे।

ग्वालियर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): नवीन लोहा मंडी की मांग को लेकर व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस कड़ी में बुधवार को 270 लोहा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी है। 4 करोड़ रुपये जमा होने के बाद भी लोहा व्यापारियों को 14 साल बाद भी जमीन नहीं मिली है।
उन्होंने लिखा है कि हमारे पसीने की कमाई के पैसे हैं, हम लोग सरकार को राजस्व देते हैं, सभी नियमों का पालन करते हैं। फिर भी हमारे साथ विश्वास घात हो रहा है। व्यापारियों ने लिखा है कि आपकी कैबिनेट के दो निर्णय होने के बाद भी समस्या वहीं की वहीं है। जिसमें उनसे जल्द ही नवीन लोहा मंडी के लिए जमीन दिलाने की मांग की है।
ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कठ्ठल, सचिव निर्मल जैन ने बताया कि आंदोलन के अंतर्गत चिट्ठी लिखो अभियान में व्यापारियों ने अपने मन की पीड़ा को व्यक्त किया है।
आज इस आंदोलन की कड़ी में लोहा व्यापारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने दिल्ली रवाना होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों की मंशा में खोट है, वे कोर्ट के निर्णय होने के बाद तय हुई दर को नहीं मान रहे हैं। इसलिए सरकार ही समस्या का जल्द निराकरम कराए।