भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि । मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और होशंगाबाद जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजयपाल सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
डॉ प्रभुराम चौधरी मध्य प्रदेश के सातवें मंत्री है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले 15 विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। रविवार दोपहर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी और विधायक विजयपाल ने स्वयं इस जानकारी को साझा किया।
मंत्री चौधरी ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील भी की है। वे पिछले दिन तक सांची में आमजन और जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहे थे। ज्ञात हो कि तीन दिन पहले सांची जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे।
जनपद अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री के साथ लगातार दौरे कर रहे थे। जनपद अध्यक्ष के पॉजिटिव आने के बाद भी मंत्री डॉ चौधरी तीन दिन से जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच जाते रहे।
शनिवार को उन्होंने गैरतगंज व रायसेन में सरपंच सचिवों के साथ बैठक भी की थी।