सबसे ज्यादा खराब स्थिति होशंगाबाद जिले की है। यहां बीते 24 घंटे में 340.4 मिमी बारिश हो चुकी है। ऐसे में नर्मदा नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। जिले में लगातार भारी बारिश और तवा, बारना, बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति बन रही है। प्रदेश में बाढ़ से निपटने के लिए सेना के पांच हैलीकॉप्टर बुलाए गए हैं।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): सीएम शिवराज ने कहा है, पहले लोगों की जान की रक्षा कर माल के नुकसान का आंकलन किया जाएगा, पीड़ितों की हरसंभव मदद की जायेगी। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के कारण अधिकांश इलाकों में बाढ़ के हालत बन गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालातों को लेकर मीडिया को जानकारी दी, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी से चर्चा कर हालातों की जानकारी दी थी।
भोपाल के बैरागढ़ में 112 मिमी, भोपाल शहर में 93.1 मिमी, कोलार में 69.8 मिमी, नवीबाग में 62.8 मिमी, बैरसिया में 55.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश के 9 जिलों के 394 से ज्यादा गांवों में भीषण बाढ़ आई है, जिसके 7 हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविर में ले जाया गया है। बीते 24 घंटे में होशंगाबाद शहर में 340.4 मिमी हो चुकी है। यहां इटारसी में 107.4 मिमी, पिपरिया में 105.8 मिमी, सोहागपुर में 103.4 मिमी बारिश हुई।
उज्जैन के महिदपुर में 257 मिमी, घट्टिया में 253 मिमी, तराना में 190 मिमी, नागदा में 140 मिमी, खाचरौद में 132 मिमी। देवास के सोनकच्छ में 208 मिमी, खातेगांव में 197 मिमी, हटपीपल्या में 192 मिमी, टोंकखुर्द में 186 मिमी, कन्नौद में 171 मिमी। आगर के बड़ौद में 220 मिमी। रतलाम के पिपलौदा में 204 मिमी, सैलाना में 203 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रायसेन के सुल्तानपुर में 103 मिमी, बाड़ी में 85 मिमी। विदिशा के ग्यारसपुर में 102 मिमी, लटेरी में 86 मिमी। इंदौर के देपालपुर में 167.7 मिमी, सांवेर में 104.4 मिमी, गौतमपुरा में 87.5 मिमी।
सीहोर के बुधनी में 276 मिमी, इछावर में 267 मिमी, रेहटी में 266 मिमी, जावर में 228 मिमी, नसरुल्लागंज में 215 मिमी, आष्टा शहर में 202 मिमी, श्यामपुर में 142 मिमी।