प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन प्रात: सैद्धांतिक प्रश्न-पत्र संपन्न होने के पश्चात अपरान्ह में केन्द्राध्यक्षों द्वारा संपादित की जाएगी। अत: छात्र सतत संबंधित केन्द्राध्यक्षों से संपर्क में रहें। परीक्षा की समय-सारिणी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पी-3
छात्रों की बैठक व्यवस्था कोविड-19 के तहत करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा की लगभग सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। माशिमं द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा 14 सितंबर से प्रारंभ होकर 22 सितंबर को समाप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने बीते 22 अगस्त को माशिमं को शिकायत भेजी थी। संघ का यह भी कहना था कि उत्तर पुस्तिकाओं के नष्ट होने के बाद अब कई छात्रों के पुनर्गणना के रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो पाएँगे। बीते 16 अगस्त को जबलपुर में हुई भारी बारिश के दौरान एमएलबी स्कूल में रखी उत्तर पुस्तिकाओं के नष्ट होने की जाँच के आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जबलपुर कलेक्टर को दिए हैं। मंडल के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में जाँच के बाद विस्तृत प्रतिवेदन पेश करने कहा गया है।
अग्रणी महाविद्यालय में डाक से उत्तरपुस्तिकाएँ भेजने के लिए 18 सितंबर की तिथि तय की गई है। आदेश के अनुसार स्नातक अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के जिन प्रश्न-पत्रों की परीक्षाएँ हो चुकी हैं, वे दोबारा नहीं होंगी।
उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2019-20 सत्र के लिए स्नातक अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर, स्वाध्यायी अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की समस्त परीक्षाएँ ओपन बुक प्रणाली से आयोजित की जा रही हैं।
रादुविवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन सभी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र 10 सितंबर को अपलोड कर दिए जाएँगे और उत्तरपुस्तिकाएँ छात्रों को संग्रहण केन्द्रों में 16 सितंबर तक जमा करनी होंगी।