इस अवधि में स्कूलों में प्रार्थना एवं खेलकूद कार्यक्रम पर रोक रहेगी।
भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच आज से स्कूल खुलेंगे, स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक की क्लासेस लगेंगी, इस दौरान स्कूलों में गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा।
इसके पहले बच्चों के अभिभावक व शिक्षक सभी स्कूल खोलने के खिलाफ थे, लेकिन देखना यह होगा कि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति किस प्रकार रहती है। बता दें कि कोरोना संकट के बीच बीते मार्च माह से स्कूल बंद हैं, जिसके बाद तमाम सुरक्षा उपायों के साथ आज से स्कूल खोलने की सहमति बनी है.
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंनटेंन करना अनिवार्य किया गया है। प्रदेश में आंशिक रूप से स्कूल खोले जा रहे है, सभी शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य किया गया है, बच्चों के बीच कम से कम 6 फिट की दूरी रखी जाएगी, साबुन से हाथ धोना, मास्क पहनना, सैनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी किया गया है, क्लास के पहले और बाद में डिस्इंफेंक्शन करना किया जाएगा।