आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और पार्टी के नेताओं को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की थी। वहीं अब लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
धार (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधी): मध्यप्रदेश उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, वहीं दूसरी ओर कोरोना का प्रकोप भी जारी है.
धार जिले के बदनावर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल पटेल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बिना अनुमति रैली निकालने और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर केस दर्ज किया गया है।
कांग्रेस बीजेपी के उम्मीदवारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया है। केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस तरह का काम कर रही है।