चांदी जैसे धातु के इन सिक्कों में अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है, सिक्के मुगलकाल के होने की संभावना जताई जा रही है।

डिंडौरी (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): जिले के नेवसा ग्राम में खुदाई के दौरान प्राचीन काल के सिक्के मिले हैं।
तभी एक मजदूर को मिट्टी का छोटी सी डबलिया नजर आई, इस डबलिया में चांदीनुमा धातु के 11 सिक्के मिले हैं। दरअसल दो दिन पहले नेवसा ग्राम में वॉटरशेड निर्माण के लिये मजदूरों के द्धारा गड्ढा खोदा जा रहा था,
सिक्के मिलने की खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई और इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने मजदूर के पास से उन सिक्कों को बरामद कर लिया है, सिक्कों की जानकारी पुलिस ने पुरातत्व विभाग को दे दी है।
बहरहाल ये सिक्के गांव वालों के साथ पुलिस के लिए भी कौतूहल का विषय बना हुआ है।