सेंटर में चिकित्सक अधिकारियों और आयुष चिकित्सा अधिकारियों की 24 घंटे सातों दिन ड्यूटी रहेगी।
कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से प्रत्येक होम आइसोलेटेड कोविड-19 मरीज का चिकित्सीय जांच वीडियो कॉलिंग के माध्यम से की जाएगी। मध्यप्रदेश में अब कोरोना को रोकने के लिए कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाए जाएंगे। इसके तहत हर जिला मुख्यालय में एक कमांड सेंटर बनाया जाएगा।
इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार देर रात आदेश जारी कर दिए। सेंटर में डॉक्टर तीन शिफ्ट में काम करेंगे। होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों पर नजर रखेंगे। दिन में दो बार मरीजों को वीडियो कॉल कर उनकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।
चिकित्सा अधिकारी को 1 दिन में दो बार जिले के हर एक होम आइसोलेटेड कोविड मरीज से वीडियो कॉल के माध्यम से बात करनी होगी। उनकी पूरी मॉनिटरिंग सार्थक पोर्टल पर कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से की जाएगी। यहां 24 घंटे एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी।