बाढ़ प्रभावित पांच जिलों के लिए तिथि आगे बढ़ाई गई है। रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, देवास और हरदा जिले के किसानों को राहत दी गई है।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रधानमंत्री फसल बीमा की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। अब किसान 7 सितंबर तक अपनी फसलों का बीमा करा सकेंगे। किसानों के लिए अच्छी खबर है।
सीएम शिवराज के मुताबिक, बीमा योजना की तारीख को बढ़ाकर केंद्र सरकार ने किसानों के हित में फैसला लिया है।
फसल बीमा की तारीख बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार जताया है।
फसल बीमा की तारीख बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज और कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को खत लिखा था।
इससे पहले फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2020 थी, लेकिन बाढ़ के हालात की वजह से कई किसान इस तारीख तक फसल बीमा नहीं करा सके थे।