प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए आज कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता डीआइजी हरिनारायणचारी मिश्र से मिले।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज होने को लेकर बयान दिया है। वहीं केस दर्ज नहीं होने पर डीआईजी ऑफिस पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने के मामले में अब कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बीजेपी के 10 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। बाकलीवाल ने बताया कि बीजेपी के 10 नेताओं पर धारा 144 और 188 के तहत केस दर्ज होना चाहिए।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि राजनैतिक बदलेबाजी, दबाव-दुर्भावना की राजनीति व द्वेष भावना से बीजेपी यह काम कर रही है। भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिए बौखलाहट में यह सब कर रही है।
वहीं एफआईआर के बाद राजनीति गरमा गई है।
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। इस फोटो में विधायक संजय शुक्ला,विशाल पटेल भी शामिल हुए।