शुक्रवार को नमो नमो शंकरा संस्था के बैनर तले सांकेतिक रूप से साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया। संस्था के सदस्यों के साथ सांसद शंकर लालवानी ने भी साइकिल चलाई।
फिट रहने के लिए साइकिल चलाना सबसे अच्छी एक्सरसाइज है, यही वजह है कि वे खुद भी साइकिल चलाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुए फिट इंडिया अभियान का असर शहर में भी दिखा। राजबाड़ा चौराहे से रीगल तिराहे तक निकाली गई साइकिल रैली में लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गया।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान के बाद योग और प्राणायाम के साथ साइकिल के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है। सांसद ने कहा कि कोराेना काल में तंदुरस्त रहने का और कोरोना को भगाने का सबसे अच्छा साधन अपनी इम्युनिटी को बढ़ाना है।
इसके लिए योग व्यायाम के साथ ही फिटनेस के लिए साइकिल चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम से मांग है कि अब जो भी सड़कें बन रहीं हैं, उनमें साइकिल ट्रैक का प्रावधान रखा जाए। आने वाले समय में साइकिल की मांग और बढ़ने वाली है।