फ़िलहाल तारीख घोषित नहीं की गई है परंतु कहा जा रहा है कि सितंबर के महीने में रेलगाड़ियां पटरियों पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): रतलाम रेल मंडल ने इंदौर के नागरिकों को राहत देते हुए इंदौर-पटना, महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी, शांति एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें शुरू करने की तैयारियां पूरी कर ली है। डीआरएम विनीत गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है जब भी ये ट्रेनें शुरू होंगी, एंट्री-एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे।
डीआरएम ने कहा डेमू और पैसेंजर ट्रेन अगले चरण में शुरू करेंगे। नियमित ट्रेनें पूरी सुरक्षा और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू होंगी। लॉकडाउन के बाद से इंदौर से नियमित ट्रेनों का संचालन बंद था।
त्रियों के लिए अलग-अलग गेट होंगे। रेलवे ने इंदौर, उज्जैन, नागदा स्टेशन पर ऑटोमेटेड टिकट चेकिंग एंड मैनेजिंग एक्सेस मशीन लगाई है। इंदौर में जब भी ट्रेनों की आवाजाही होगी तो इसी से टिकट चेक होंगे। थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। यात्रियों का लगेज सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है।
लिनेन भी डिस्पोजेबल दिया जाएगा।
रेलवे ने 70 आइसोलेशन कोच मंडल में तैयार किए हैं। इनमें सारी सुविधाएं मिलेंगी। लॉकडाउन के बाद से 1 लाख 21 हजार यात्रियों को टिकट रिफंड के साढ़े छह करोड़ रुपए वापस किए। एक भी यात्री की टिकट रिफंड की शिकायत नहीं आई।
70 आइसोलेशन कोच तैयार, व्यवस्थाएं पूरी की गयीं रेलवे द्वारा.