हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है। वहीं मजदूर किसान लखन यादव निवासी ग्राम पंचायत गहरा को कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली खदान से 14.98 कैरेट वजन का उज्ज्वल जैम क्वालिटी का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है।
जबलपुर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने सोमवार को फिर दो किसान मजदूरों को रंक से राजा बना दिया है। जरआपुर निवासी दिलीप मिस्त्री को उथली खदान क्षेत्र से जैम क्वालिटी वाला 7.44 कैरेट वजन का हीरा मिला है।
हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा मालिक को दी जाएगी। दोनों मजदूरों ने दो-दो सौ रुपये का चालान जमा कर 10 बाई 10 मीटर की खदान खोदने का पट्टा ले रखा था। दिलीप और लखन ने हीरे सोमवार को हीरा कार्यालय में जमा कर दिए हैं। हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों हीरे उज्ज्वल किस्म के हैं।
लखन यादव ने बताया कि हमें खदान लिए चार माह हो गए। हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है। मैं करीब बीस वर्षो से खदान ले रहा था। लॉकडाउन के कारण खदान में काम करने का ज्यादा समय मिल गया था। भगवान की कृपा से इतना बड़ा हीरा मिला। दिलीप मिस्त्री ने बताया कि हम चार साझेदार हैं और छह माह से खदान खोद रहे हैं। हम इसी खेत में खेती करते हैं। सोचा था कि लॉकडाउन में कोई काम नहीं है तो खदान खोदी जाए। किस्मत अच्छी रही कि हीरा मिल गया।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को भी बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह यादव को पटी उथली खदान क्षेत्र में खोदाई के दौरान जेम क्वालिटी वाला 7.2 कैरेट वजन का हीरा मिला था। इसकी अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताई गई थी।