इन विधेयकों में विनियोग, वित्त, वैट संशोधन और जीएसटी संशोधन विधेयक ही रखे जाएंगे।

भोपाल (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सदन में विधेयकों को रखेंगे। विधानसभा में 14 की बजाय 4 विधेयक ही पेश किए जाएंगे, कार्यसूची से 9 विधेयक ड्रॉप कर दिए गए हैं। इनमें विनियोग, वित्त, वैट संशोधन और जीएसटी संशोधन विधेयक ही रखे जाएंगे।
मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिनी सत्र आज होगा, सदन में सीएम शिवराज सहित केवल 17 मंत्री ही सदन में रहेंगे, पक्ष-विपक्ष के 61 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था सदन में की गई है।