वेबसाइट में परिर्वतन के कारण इंदौर के लोगों को लाइसेंस के लिए अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहे हैं।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): पहले लाइसेंस के केवल 50 अपॉइंटमेंट मिल रहे थे। इसका समय बढ़ाकर सुबह 9.30 से शाम 5.30 तक किए जाने से लाइसेंस आसानी से बनने लगे थे, लेकिन तीन दिन से यह नई परेशानी आ गई है।
एजेंटों के मुताबिक जैसे-तैसे लाइसेंस का काम पटरी पर आया था, लेकिन अब फिर दिक्कत शुरू हो गई है। इन दिनों परिवहन विभाग अपनी वेबसाइट अपग्रेड करने में लगा हुआ है।
खास बात यह है कि दूसरे शहरों के लाइसेंस के अपॉइंटमेंट आसानी से मिल रहे हैं। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि स्मार्ट चिप कंपनी के अधिकारियों को इस संबध में जानकारी दी गई है। एक-दो दिनों में परेशानी खत्म हो जाएगी।