राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। चेन्नई में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारत अब तक इंग्लैंड पर 441 रन की बढ़त बना ली है। विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन दमदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह से इस खेल से बाहर रखा हुआ है।
टी ब्रेक पूरी तरह से भारत के नाम रहा। दूसरे मैच के तीसरे दिन जब भारत बल्लेबाजी करने उतरा तो शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि रविचंद्रन अश्विन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 68 रन की नाबाद पारी खेली है। जिसके दम पर भारत ने 9 विकेट खोकर 246 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही चाय काल तक भारत ने इंग्लैंड पर 441 रन की बढ़त रखी है।
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 65 गेंद में 50 रन पर बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 2017 के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला पचासा लगाया है। वही सातवें विकेट के लिए विराट कोहली, रविचंद्रन के साथ साझेदारी कर रहे थे। विराट कोहली 62 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटें। साथ ही विराट शतक से भी चुके। बता दे कि विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगाया है।