भोपाल राष्ट आजकल प्रतिनिधि | मध्यप्रदेश में एक बार फिर से शिवराज सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। आज होने वाले महत्वपूर्ण बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। इसके साथ ही साथ निकाय चुनाव कोरोना सहित कई मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 10:00 बजे विधानसभा के समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं प्रदेश में कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक से पहले सीएम शिवराज कैबिनेट में सदन में पेश होने वाले मंजूरी पर भी चर्चा कर सकते हैं।नगरीय निकाय चुनाव सहित पंचायत चुनाव और प्रदेश में कोरोना को लेकर भी लगाई जा रही सख्तियों पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा समर्थन मूल्य (MSP) पर अनाज खरीदी को लेकर भी सरकार गंभीर चर्चा करेगी।