भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगातार नए प्रस्तावों और योजनाओं को लाकर प्रदेशवासियों का दिल जीतने में लगी हुई है। सीएम शिवराज द्वारा प्रदेश के बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने के लिए एक ठोस कदम उठाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश में सीएम राइजिंग स्कूल खोले जाएंगे, जो बच्चों को निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।सीएम राइजिंग स्कूल की शुरुआत 350 स्कूलों को खोलकर की जाएगी, जिनकी सुविधाएं ठीक निजी स्कूल की तरह होंगी। सीएम राइजिंग स्कूल नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक खोले जाएंगे, जो ना सिर्फ बच्चों को शिक्षा देंगे, बल्कि उनको घर से स्कूल आने जाने के लिए बस सुविधा भी दी जाएगी। बता दें कि 15 किलोमीटर तक इस स्कूल के आस-पास कोई और दूसरा स्कूल नहीं होगा। मिली जानकारी के अनुसार सीएम राइजिंग स्कूल के जरिए प्रदेश में 9 हजार 920 एक्सीलेंस स्कूल खोले जाएंगे।कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने प्रेजेंटेशन के जरिए सीएम राइजिंग स्कूल के बारे में जानकारी दी। प्रदेश में 350 स्कूलों की शुरुआत की जा रही है। इन स्कूलों में आधारभूत सुविधा जैसे खेल मैदान होंगे, साथ ही इन स्कूलों में टीचरों की कमी नहीं होगी। वहीं अगर 15 किलोमीटर में कोई और स्कूल भवन होगा तो उसे शासन को सौंप दिया जाएगा। प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्रियों ने स्वीकृति दे दी है। सीएम राइजिंग स्कूल के जरिए स्कूल शिक्षा विभाग एकेडमिक टारगेट को पूरा करेगा।