भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्य प्रदेश बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में जवाब सवाल का दौर चलता रहा। विधायकों के उठाए सवालों का मंत्री द्वारा जवाब दिया गया। इस बीच कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान पर सनसनीखेज आरोप लगाए।दरअसल कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि नागर सिंह चौहान मेरी हत्या करा देंगे। अलीराजपुर के पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें सरेआम धमकियां दी जा रही है इसलिए नागर सिंह चौहान को गिरफ्तार किया जाए। जिस पर दिलासा देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विधायक किसी भी दल का हो। उसे सुरक्षा की गारंटी हमेशा सरकार की होती है।हालांकि इस मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि यह पक्ष और विपक्ष का मामला नहीं बल्कि एक आदिवासी क्षेत्र के विधायक की सुरक्षा का दायित्व है। वहीं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक महिला विधायक को जान से मारने की धमकी देना बड़ा अपराध है और पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।