भोपाल राष्ट आजकल प्रतिनिधि मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। आज दोपहर विंध्य क्षेत्र के रीवा-सतना में कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। रीवा जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में बारिश से पहले आधी तूफान आया। फिर चने के आकर के ओले गिरे।वही खरीदी केन्द्रों में खुले में रखा गेहूं भीग गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मालवा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।वही शुक्रवार को जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद, सागर, भोपाल संभाग के जिलों में बादल छाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी हवा के चक्रवात की शक्ल में अफगानिस्तान और उसके आसपास सक्रिय है। उत्तर भारत की तरफ आगे बढ़ रहे इस सिस्टम का असर शुक्रवार शाम से मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है। हवाओं का रूख बदलने और वातावरण में नमी आने से बादल छाएंगे और कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और बैतूल में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई है।वही 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।