भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्य प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेजी पर है। इसी बीच खबर है कि अप्रैल महीने में नगरीय निकाय चुनाव कराने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव करा सकते हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा से पहले ही प्रदेश में पंचायत चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी मांगी है। जानकारी साझा होने के बाद ही चुनाव संबंधी तैयारियां की जाएगी।राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह की मानें तो माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से 18 मई तक होगी। वही बोर्ड परीक्षा के आयोजन की वजह से पंचायत चुनाव के लिए स्कूल और शिक्षक की उपलब्धता नहीं होगी स्कूल और शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी पर रहेंगे।