राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | 1 मार्च से देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष के डायबिटीज सहित अन्य बीमारी के मरीजों को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। इससे पहले सोमवार 1 मार्च 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स में वैक्सीन की पहली डोज लगाई। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी।भारत में बनी भारत बायोटेक की को-वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने डोज लगवाई है। हम आज कोरोना से वैश्विक लड़ाई करते हुए मजबूत स्थिति में खड़े हैं। वहीं उन्होंने देश की जनता से टीकाकरण करवाने की अपील की है और भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए साथ आने की भी बात कही है। भारत के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत के वैज्ञानिकों ने त्वरित समय में उत्तम कार्य किया है।