वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के संदर्भ में चर्चा की होगी। प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण होगा रविन्द्र नाटय गृह से होगा।
इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ “स्वनिधि संवाद’’ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सांवेर के छगन लाल वर्मा से भी बात करेंगे।
“स्वनिधि संवाद’’ को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की है। कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को फिर से रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ की शुरुआत की है।
इस विशेष बातचीत में मध्य प्रदेश के हमारे परिश्रमी स्ट्रीट वेंडर्स के अनुभवों को जानने का अवसर मिलेगा।पीएम मोदी की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है ” 9 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले ‘स्वनिधि संवाद’ को लेकर बेहद उत्सुक हूं।
यह एक बड़ी संख्या है, जिसके लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार की सराहना करता हूं।स्ट्रीट वेंडर्स की सहायता के लिए इस वर्ष जून में पीएम-स्वनिधि योजना लॉन्च की गई थी। यह खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश में इस स्कीम के तहत 4.5 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।