इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तीन स्तरीय योजना बनाई जाएगी- मुख्यमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ के मद्देनज़र यह बात कही.

भोपाल: मुख्यमंत्री चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए योजना तैयार करने के लिहाज से समाज के विभिन्न वर्गों और विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं. वेबिनार के माध्यम से मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ विषय पर समापन-सत्र को संबोधित किया.
गत तीन वर्षों मे प्रदेश को आत्मनिर्भर (Aatma Nirbhar) बनाने का लक्ष्य, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने व्यक्त किया.
‘आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ वेबिनार में भौतिक अधोसंरचना विषय के सत्र में कहा कि इस संबंध में प्राप्त सुझावों के आधार पर एक कार्ययोजना तैयार की जायेगी और उसे तुरंत लागू किया जाएगा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा.
आम जनता को सम्भोदित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेले सरकार प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक नहीं ले जा सकती है. इसके लिये सभी का सक्रिय सहयोग जरूरी है.
इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तीन स्तरीय योजना बनाई जाएगी- मुख्यमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ के मद्देनज़र तीन साल का लक्ष्य रखा है.
वेबिनार में नेशनल लॉजिस्टिक हब, नर्मदा पर्यटन, एयर कार्गो और टाइगर रिजर्व आदि जैसे विषयों पर सुझाव दिये गये हैं- चौहान ने आगे बताया.
मध्य प्रदेश में ‘एयर कार्गो’ सेवाओं का विस्तार करना होगा- आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश को ‘ग्लोबल वैल्यू चेन’ एवं ‘ग्लोबल सप्लाई चेन’ से जोड़ना होगा, वेबिनार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा.