जबलपुर: भिण्ड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है।
सिंधिया ने राज्यसभा के लिए दाखिल अपने नामांकन के दौरान शपथ पत्र में तथ्यों को छिपाते हुए गलत जानकारियां प्रदान करने का आरोप लगते हुए श्री सिंह ने याचिका दायर की, जिसकी पुष्टि उनके वकील संजय अग्रवाल एवं अनुज अग्रवाल ने की।
मीडिया को सम्भोदित करते हुए श्री गोविंद सिंह ने सिंधिया पर तथ्यों को छुपाकर शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगते हुए उनके निर्वाचन को रद्द करने की अपील की। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के विपरीत सिंधिया ने अपने ऊपर भोपाल में पूर्व से दर्ज अपराधिक प्रकरण की जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी, जो कि पूर्णता विधि विरुद्ध है- गोविंद सिंह ने कहा।