पाकिस्तान को मुनाफा और देश के किसानों का नुकसान का हवाला देते हुए पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र को मध्यप्रदेश के बासमती राइस को जीआई टैग (GI TAG) देने का विरोध करते हुए पत्र लिखा था.
भोपाल: बीजेपी ने कांग्रेस को ललकारा की वो इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. जवाबी हमले मे कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की सिर्फ पंजाब नहीं बल्कि आपत्ति तो बीजेपी शासित हरियाणा और हिमाचल सहित 7 राज्यों को भी है.
पंजाब (PUNJAB) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बासमती चावल (Basmati Rice) को जीआई टैग (GI) देने की प्रक्रिया पर आपत्ति पर प्रदेश सरकार ने गहरी नाराज़गी जताई है.
पंजाब सरकार के अड़ंगा लगाने की कोशिश पर एमपी सरकार ने नाराज़गी जताई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर इस पर रोक लगाने की मांग की.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मध्य प्रदेश के बासमती चावल की जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैगिंग देने पर एतराज़ है, जबकि मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग देने की प्रक्रिया चल रही है. ये खबर मिलते ही मध्य प्रदेश सरकार फौरन सक्रिय हो गयी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर अपनी नाराज़गी जाहिर की. उन्होंने लिखा मध्यप्रदेश के बासमती को GI दर्जा देने के लिए रजिस्ट्रार ज्योलॉजिकल इंडीकेशन, चेन्नई ने APEDA को आदेश दिया है.
आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा की ‘प्रदेश में बासमती की खेती परम्परागत रूप से होने के संबंध में IIRR हैदराबाद और अन्य विशेषज्ञ संस्थाओं ने प्रतिवेदन दिया है’ मैं प्रदेश के किसानों को उनका हक दिलवाकर ही चैन लूंगा.
मध्यप्रदेश सरकार ने पंजाब सरकार के दावे पर आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब सरकार के पत्र लिखने की निंदा की.