राष्ट्र आजकल /प्रतिनिधि
मप्र की 23 हजार ग्राम पंचायतों में काम कर रहे ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) को अब दोगुना वेतन मिलेगा। भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में हुए ग्राम रोजगार सहायकों के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अभी रोजगार सहायकों का वेतन 9000 प्रतिमाह है।
9000 में काम नहीं चलता इसे तत्काल 9000 से बढ़ाकर 18000 वेतन किया जाएगा।GRS की सेवा समाप्त नहीं की जाएगीसीएम ने अपने भाषण में कहा सबसे पहले सेवा समाप्ति की प्रथा को खत्म करना पड़ेगा गलती कोई करे और निपटाना हो तो रोजगार सहायक को ही निपटा दो। वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती, हम आह भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम। अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। बिना वकील, बिना अपील, बिना दलील सेवा समाप्त… अब यह नहीं होगा। विभागीय जांच, दूसरी जांच और बाकी चीजें कराई जाएंगी। यदि कोई गंभीर आरोप न हों तो सीधे सेवा समाप्त नहीं होगी। यह बात आपने अपनी मांग पत्र में भी कही। पूरी प्रक्रिया होगी अगर इसके बाद कोई भयानक अपराध है तो बात अलग है नहीं तो सेवा समाप्ति यह किसी कीमत पर नहीं होगी।