इंदौर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | एक तरफ से देश भर में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बुरी खबर सामने आई है। जहां मध्यप्रदेश पुलिस के टीआई की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।टीआई रमेशचंद्र गौड़ को कोरोना के संदिग्ध हालत में इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। टीआई रमेशचंद्र गौड़ प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र में टीआई पद पर पदस्थ हैं। वहीं ड्यूटी के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद अच्छे इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों उनकी जान बचाने में असफल रहे।