राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि उज्जैन । शाजापुर के ग्राम सुनेरा निवासी युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी के दस्तावेजों पर देवास निवासी महिला के फोटो लगाकर लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के 19.80 लाख रुपये निकाल लिए। महिला ने जब अपने पति की बीमा राशि लेने के लिए कंपनी में आवेदन किया तो बताया गया कि उसने राशि निकाल ली है। जिसके बाद उसने माधव नगर पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने देवास निवासी महिला, पुरुष व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शाजापुर के ग्राम सुनेरा निवासी टीना पत्नी रोहित उदासी ने शिकायत की थी कि उसके पति रोहित की बीते वर्ष मौत हो गई थी। रोहित ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से बीमा पालिसी ली थी। पति की मौत के बाद जब टीना ने बीमा राशि निकालने के लिए कंपनी में आवेदन किया तो वहां पता चला कि उसके नाम पर किसी और महिला ने मृतक की पत्नी टीना बनकर 19.80 लाख रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि पूजा पत्नी अनिल चौहान निवासी ग्राम बरोठा देवास ने धर्मेंद्र सांसी व एक अन्य के साथ मिलकर टीना के दस्तावेजों पर अपने फोटो लगाकर बैंक में खाता खुलवाया और उसके बाद बीमा कंपनी में राशि निकालने के लिए आवेदन किया।