स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपमा दवे को अस्पताल का उप अधीक्षक आगामी आदेश तक बनाया गया है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व क्लीनिकल व्यवस्था में सुधार की दृष्टि से डॉ. धर्मेंद्र झंवर को अस्पताल का क्लीनिकल प्रभारी व डॉ. संजय अवासिया को सह क्लीनिकल प्रभारी बनाया गया है।

इंदौर (राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि): डॉ. शुक्ला सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक रहेंगे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन ने कार्य सुविधा की दृष्टि से यह बदलाव किए हैं। एमटीएच अस्पताल में प्रभारी अधीक्षक की जिम्मेदारी अब डॉ. सुमित शुक्ला के बजाय एमवायएच अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर पीएस ठाकुर संभालेंगे।
अस्पताल में 20 दिनों में 50 से भी अधिक मौतों के मामले भी सामने आए हैं। जिसमें प्रबंधन देरी से अस्पताल पहुंचने वालों की मौत होने की पुष्टि भी करता रहा है। एमटीएच अस्पताल में इस समय 280 के लगभग मरीज भर्ती हैं।
इनमें से 80 मरीज आइसीयू में हैं। मरीज बढ़ने के साथ ही लगातार व्यवस्थाएं सामने आ रही थी। पिछले 1 महीने से बन रही स्थिति को देखते हुए भी यह बदलाव किया गया है।