राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | मध्य प्रदेश के दतिया जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा वर्ष 1960 में सड़क डालने के लिए जमीन अधिकृत की गई थी, जिसका मुआवजा 60 वर्षों में भी किसानों को नहीं मिल सका। लगातार मुआवजे की मांग कर रहे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। इसके लिए किसानो हड़ताल का रास्ता अपनाया जिसका अल्टीमेटम प्रशासन को दिया गया उसके बाद वह पिछले 11 फरवरी से लगातार भूख हड़ताल पर बैठे हैं।शासन प्रशासन को अपनी मांगों से कृषको ने कई बार अवगत अवगत कराया लेकिन उनकी मांग को स्थानीय अधिकारियों ने कोई तबज्जो नही और न ही उनकी लगता है फिक्र है साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर एफ आई आर भी दर्ज करा दी गई।14 दिन से भूख हड़ताल जारीकिसानों ने दतिया कलेक्टर संजय कुमार को पूर्व में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया था कि सेवड़ा तहसील अंर्तगत ग्राम मंगरोल में सेवढा से ग्वालियर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है कृषको ने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया कि एक दर्जन से अधिक कृषको की खेती की जमीन को पीडब्ल्यूडी द्वारा वर्ष 1960 में अधिकृत कर लिया गया था जिसका आज दिनांक तक मुआवजा नहीं मिल सका उक्त मांग के लिए18 लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं।