राष्ट्र आजकल/राकेश साहू/नजीराबाद बैरसिया
बैरसिया |आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। उसी केे दौरान बुधवार को कलारा में किसानों ने वृक्षारोपण किया। इस महाअभियान के तहत भोपाल जिला के समस्त शासकीय कार्यालयो के भवनो, सर्वजनिक उपक्रमो, औद्योगिक प्रतिष्ठानो के प्रांगण के उपयुक्त स्थानो पर वृक्षारोपण किया जा रहा है इसके अतिरिक्त स्कूल, कालेज, आगनवाड़ी, छात्रावासो, पंचायतो आदि के परिसरो के साथ ही अन्य शासकीय एवं वन भूमियो पर भी वृक्षारोपण किया जायेगा। जिसमें जिले के अशासकीय संगठन, सामुदाय आधारित संगठनो एवं नीजि संगठनो, समाजसेवियो से भी इस अभियान को एक नई गति प्रदान की जा रही है। प्रशासन द्वारा इस अभियान से जुड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति उसके द्वारा किये गये पौध रोपण का विवरण फोटो सहित जानकारी अपने स्मार्ट फोन से अंकुर कार्यक्रम के वायुदूप एप को डाउनलोड कर पौधरोपण उपरांत अपना फोटो पौधे के साथ अपलोड करे। इसके अलावा http://webcast.gov.in/mp/cmevents के साथ यदि पौधरोपण करने वाला व्यक्ति एप पोर्टल का उपयोग नही करना चाहता है तो इस प्रयोजन हेतु 1 मार्च से 5 मार्च के बीच विशेष रूप से स्थापित मिस काल सेवा नम्बर 0755-2706666 पर मिसकाल देकर सूचना दे सकता है। एवं अगर कोई व्यक्ति अपने नीजि ऑगन में एक भी पौधा स्वाप्रेरणा से लगाता है तो वह यह जानकारी तीनो माध्यमो में से किसी एक माध्यम से दे सकता है। कार्यक्रम में घनश्याम शर्मा मुकेश शर्मा वृंदावन शर्मा किशन विश्वकर्मा पवन साहू निखिल कुशवाह नितेश शर्मा सौरभ शर्मा भूपेंद्र शर्मा उद्यानिकी विभाग से अरमान खान आदि शामिल हुए