राष्ट्र आजकल/रिजवान मंसूरी/सिहोरा जबलपुर
सिहोरा
- खितौला में हिरन नदी मुक्तिधाम में व्यवस्था के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चिट्ठी लिखकर मुक्तिधाम में अनेक सुविधाओ की मांग की है। अपने पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमलाल यादव और उनके साथियों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सिहोरा नगरीय क्षेत्र के 18 वार्डो में सात वार्ड खितौला अंतर्गत आते है।इन वार्डो में निवासरत व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार वर्षो से हिरन नदी घाट पर ही होता रहा है।परंतु इस मुक्तिधाम में लकड़ी और अस्थियों के रखने हेतु लॉकर की व्यवस्था नही है।सामाजिक कार्यकर्ताओं राजेश पटेल,मोनू ठाकुर,राधाबाई, गोलू बर्मन,गोरेलाल,बिहारी पटेल,मनोज यादव,तीरथ पटेल,सुशील चौबे,राजा पांडे,प्रमोद पांडे आदि ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और सिहोरा विधायक से इस विषय में ध्यान देने की मांग की है।