राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। मुरैना के अंबाह में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों में टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार हिंगावली गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी और अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। घटना गुरुवार देर शाम की है। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बूलेंस को फोन कर दिया। एम्बूलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लेकर आई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जब देखा तो एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी तथा दूसरा घायल था। डॉक्टरों ने घायल दूसरे व्यक्ति को तुरंत ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। दोनों व्यक्तियों की पहचान उजागर नहीं हो सकी है।





