राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | राजगढ़ जिले के माचलपुर में गुरुवार को मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रैली निकाली। मुस्लिम समाज के छोटे बच्चे, युवा व बुजुर्ग बाजार चौक में सुबह 10 बजे जामा मस्जिद के यहां एकत्र हुए और वहाँ से डीजे पर धार्मिक गानों के साथ एक साथ रैली के माध्यम से निकले। रैली में सबसे आगे तिरंगा झण्डा व पीछे मुस्लिम समाज के लोग धार्मिक झण्डे लिये चल रहे थे। रैली का समापन मुस्लिम पंचायत भवन में हुआ, जहां मिठाई बांटी गई। एहले इस्लाम कमेटी के सदर सलामुन भाई ने बताया, कि पैगंबर मुहम्मद का जन्म या यौम एक पैदाइश सऊदी अरब के मक्का शहर में 571 ईसवी को हुआ था। यह दिन इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, तीसरी रबी उल अव्वल महीने का 12वां दिन था। इस दिन को खुशियों की तरह मनाते हैं, इसलिए इस पर्व को ‘ईदों की ईद’ कहा जाता है। मुस्लिम समाज की रैली का पोलखेड़ा चौराहे पर भाजपा मण्डल महामंत्री राकेश मारू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और मौलवी को माला पहनाई। वहीं बस स्टैण्ड पर कांग्रेस पार्टी माचलपुर ब्लॉक के अध्यक्ष हरिनारायण पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसके अलावा मंसूरी समाज पंचायत द्वारा भी अस्पताल चौराहे पर स्वागत किया। रैली की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा। रैली के साथ थाना प्रभारी TI रामवीर परिवार, SI उमाशंकर मुकाती व नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़, RI ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव पुलिस बल व प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद रहे।