राष्ट्र आजकल / बब्लू शर्मा / लटेरी विदिशा
आखिरकार,कब मिलेगा इस असहाय पिता को इन्साफ़
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाडली लक्ष्मी और लाडली बहनों की हितेषी होने के भले तमाम दावे करे,लेकिन इसके बावजूद मध्य प्रदेश महिला और नाबालिक लड़कियों के लिए असुरक्षित राज्य साबित हो रहा है। पुलिस पर मोहन सरकार की पकड़ ढीली होती जा रही है या यूं कहे कि पुलिस पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहा तभी तो पुलिस बेलगाम होती जा रही है।पुलिस का मूल कर्तव्य है कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखने तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना ,यहां पुलिस के जो कर्तव्य है वह विपरीत साबित हो रहे हैं। पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
लटेरी। पुलिस की कार्य प्रणाली हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है। ताजा मामला मुरवास थाने का है,मुरवास थाने के ग्राम बरखेड़ा घोसी में एक युवक नाबालिग लड़की को अपने साथ जबरदस्ती अपनी पिकअप में बैठा कर भगा ले जाता है। नवालिग लड़की के पिता द्वारा इसकी सूचना थाना मुरवास में दी जाती है थाना प्रभारी मुरवास द्वारा एफ आई आर कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। पिता अपनी नाबालिग बेटी की तलाश में विदिशा पुलिस कप्तान से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी गुहार लगा चुका है कि मेरी बेटी को एक बार मुझसे मिलवा दो लेकिन मजाल क्या कि किसी को असहाय पिता के हृदय की रुदन सुनाई दे रही हो।
सवाल यह है कि रिपोर्ट नाम दर्ज तो फिर कार्यवाही क्यों नहीं।
मुरवास पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाना तो लाजमी है क्योंकि पिता द्वारा जब नाम दर्ज रिपोर्ट की गई है तो आज तक पुलिस ने क्या कार्यवाही की, पुलिस किस चीज का इंतजार कर रही है,आखिरकार किसके दवाब पर कार्यवाही रुकी हुई है,
पुलिस के इस ढुलमुल रवैया से नाबालिग का पिता परेशान हैं तो आमजन में असंतोष व्याप्त है।




इनका कहना है
मेरी नाबालिग बेटी को मेरे गांव का युवक जबरदस्ती अपने साथ ले गया,मेने इसकी लिखित शिकायत थाना मुरवास,एस पी विदिशा,आई जी भोपाल,सी एम हाउस भोपाल में की है ,मेरी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।
नाबालिग लड़की के पिता
पुलिस द्वारा लगातार दविश दी जा रही है ,लड़के के परिवार वालों को बुलाकर पूछताछ की गई है तकनीकी साधनोंके आधार पर कार्यवाही की जा रही है हम जल्दी ही लड़की को खोज निकलेंगे।
अजय मिश्रा एस डी ओ पी लटेरी |