राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। इंदौर के आजाद नगर इलाके में सिटी बस ने नगर निगम के पानी के टैंकर को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिटी बस के अंदर बैठे कुछ लोगो को मामूली चोट आई। बाद में यात्रियों को उतार कर दूसरी बस से आगे भेजा गया। वही एक बच्ची ओर महिला को उपचार के लिये नजदीक के अस्पताल भेजा गया। पूरी घटना चौराहे पर लगे एक बिल्डिंग के कैमरों में कैद हो गई। जिसमें टैंकर चालक की भी जान बच गई। बस में बैठी एक महिला के साथ उसकी बच्ची घायल हो गई। महिला ने बताया कि वह तीन इमली के लिये बस में बैठी थे। बस के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड दी। जिसमें उनकी बेटी के सिर में चोट आई है। महिला ने बताया कि नजदीक के प्रगति अस्पताल में कुछ लोगो को उपचार के लिये भेजा है।





