इंदौर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | 2021 की शुरुआत मध्यप्रदेश के लिए सौगात लेकर आई है। शिवराज सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश की अवैध कॉलोनियां वैध की जाएंगी। इसके लिए शिवराज सरकार जल्द विधेयक लेकर आएगी।1 जनवरी को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में ब्रिलियंट कान्वेंशन सेंटर में संभागीय समीक्षा बैठक की गई थी।इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इंदौर संभाग के सभी निकाय, स्वच्छता और मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करें। इंदौर संभाग के सभी नगरीय निकाय इस क्षेत्र में पूरे वर्षभर काम करें और उल्लेखनीय सफलता हासिल करें। राज्य शासन द्वारा इस काम के लिये आवश्यक बजट दिया जायेगा।भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री पथ विक्रेता की समीक्षा करते हुये कहा कि इस योजना के तहत अधिकाधिक गरीबों को लाभ पहुंचाया जायें। नगरीय निकायों में इस योजना के लागू करने के लिये आपस में प्रतियोगिता होना चाहिये। शासन स्तर पर नगरीय निकाय के सम्पत्ति कर की समीक्षा की जा रही है। प्रदेश सभी अवैध कॉलोनियां वैध होंगी। अवैध कॉलोनियों को वैध करने की योजना बनाई जा रही है।