भोपाल राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। वही नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 जनवरी से बैठकों का दौर शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बीजेपी ने निकाय चुनाव की रणनीति पर काम करने की जिम्मेदारी 5 सदस्य टीम को सौंपी है।प्रदेश में बीजेपी के 5 महामंत्री 2 जनवरी से मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक करेंगे। वहीं निकाय चुनाव की रणनीतियों पर जिला अध्यक्षों सहित सांसद (MP) और विधायकों (MLA) से रायशुमारी की जाएगी। बता दें कि इस 5 सदस्यीय टीम में प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, कविता पाटीदार रणवीर सिंह रावत, शरतेंदू तिवारी और भगवानदास सबनानी को जगह दी गई है। यह टीम मंडल स्तर पर पदाधिकारियों से चर्चा करेगी और उनकी रणनीतियों का भी जायजा लेगी। इसके साथ ही साथ उम्मीदवारों के टिकट चयन के लिए जिला अध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्ष और सांसद विधायकों की फीडबैक ली जाएगी।