राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियों ने अपने प्री-पेड प्लान महंगे किए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL का खूब समर्थन किया। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि BSNL के प्लान अभी भी निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं, लेकिन एक और निराश करने वाला कारण यह है कि BSNL की कवरेज कमजोर है और उसके पास सभी सर्किल में 4जी की सर्विस नहीं है। BSNL समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर पेश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और शानदार ऑफर का एलान किया है। BSNL का नया फ्री डाटा वाला ऑफर 15 जनवरी 2022 तक है। इसकी जानकारी बीएसएनएल ने ट्वीट करके दी है। एमएनपी कराने के बाद ग्राहकों के साथ ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करना होगा। साथ ही BSNL को टैग भी करना होगा और फॉलो भी करना होगा।