राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि। नर्मदा के घाट पर एक साधु को प्रेमी जोड़े द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। युवक-युवती नर्मदा के किनारे पर बैठे थे, इसी दौरान एक साधु ने आकर दोनों को वहां से दूर जाने के लिए कहा। इसी बात से गुस्साए प्रेमी जोड़े ने साधु की पिटाई कर दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां बैठे कुछ लोगों ने बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। पुलिस की जानकारी में यह मामला नहीं आया है जानकारी के अनुसार कोरीघाट के आगे कंकड घाट के पास कुछ युवक-युवती बैठे हुए थे। इसी दौरान एक जोडे की हरकतों को देख वहां मौजूद साधु ने उन्हें टोकते हुए वहां से जाने के लिए कहा। इसी बात से नाराज युवती हाथ में चप्पल लेकर साधु को मारने के लिए दौड़ी, उसके पीछे-पीछे युवक भी आ गया। प्रेमी जोड़े ने साधु के साथ मारपीट करने के अलावा गाली-गलौज भी की। करीब आधे घंटे तक नर्मदा घाट के किनारे हंगामा चलता रहा। लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। हंगामा देख वहां मौजूद अन्य युवक युवतियों के जोडे वहां से चले गए। अब तक साधु के साथ पिटाई का मामला थाने नहीं आया है, ना ही किसी तरह की शिकायत मिली है।