जबलपुर राष्ट्र आजकल प्रतिनिधि | संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और राहुल गांधी सहित विपक्ष के सांसदों की बयानबाजी ने देश के सियासी पारे को उछाल पर ला दिया है। राहुल गांधी पर लगातार हो रहे हमले से आक्रोशित कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। किसान आंदोलन में शामिल होने जबलपुर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सीपी मित्तल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है मित्तल ने कहा कि आज पूरी भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डरी हुई है,चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हो या फिर अमित शाह हर भाजपा नेता को उठते-बैठते, सोते-जागते राहुल गांधी दिखते है, आज पूरी भाजपा को राहुल फोबिया हो गया।गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को मैन्युफेक्चर डिफेक्ट कहा था, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने उसी बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि डिफेक्ट बीजेपी के लोगों में है क्योंकि उन्हें राहुल गांधी के नाम का फोबिया हो गया हैं, सबसे ज्यादा अगर बीजेपी डरती है तो राहुल गांधी से और आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री का कोई उमीदवार है तो वो राहुल गांधी हैं।मित्तल ने कहा कि कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंसू निकालते हैं तो कभी राहुल गांधी पर अलग अलग तरह के कमेंट करते है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल ने भाजपा पर तंज कसने का सिलसिला लगातार जारी रखा उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को हर समय सिर्फ एक ही नाम याद आता है और वह राहुल गांधी का, वो चाहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर अमित शाह हर किसी को हर वक्त राहुल गांधी का नाम ही याद रहता है यही कारण है कि भाजपा राहुल के नाम से डरी हुई है