राष्ट्र आजकल/हीरा सिंह उइके/सिंगारपुर मंडला
मंडला:- 11 फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को नर्मदा नदी के चुरहाव्हन घाट पर एक व्यक्ति नहाते वक्त नर्मदा नदी में डूब गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम कम्मू नंदा बताया गया।रेस्क्यू टीम शव को खोजती हुई मृतक के परिचितों ने बताया कि रोज की तरह कम्मू नंदा नदी में नहाने गया था तभी अचानक से गहराई वाली जगह में जाने से डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन कम्मू नंदा नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को जानकारी मिलते ही होमगार्ड कार्यालय से एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम ने डूबे व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उसका शव खोज लिया।
रेस्क्यू टीम में शामिल थे यह लोग
रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ प्रभारी हेमराज परस्ते , हवलदार कोमल धुर्वे ,अंकुश ठाकुर ,रूप सिंह कुलस्ते और संदीप जंघेला शामिल थे।